एनआईए ने तेलंगाना में ली तलाशी, 3 गिरफ्तारियां

एनआईए ने तेलंगाना में ली तलाशी, 3 गिरफ्तारियां एनआईए ने तेलंगाना में ली तलाशी, 3 गिरफ्तारियांनई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तेलंगाना के रंगा रेड्डी, मेडक और सिकंदराबाद में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डोंगारी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा के रूप में हुई है। वे कथित रूप से प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के लिए युवाओं को प्रेरित करने और भर्ती करने में शामिल थे।

मामला चैतन्य महिला संघम (सीएमएस) के सदस्यों द्वारा सीपीआई (माओवादी) में एक कॉलेज के छात्र की साजिश और भर्ती से संबंधित है। सीएमएस, सीपीआई (माओवादी) का एक प्रमुख संगठन है।

मामला शुरुआत में 3 जनवरी को पेद्दाबयालु पीएस, आंध्र प्रदेश में दर्ज किया गया था। बाद में एनआईए ने 3 जून को फिर से मामला दर्ज किया और जांच अपने हाथ में ले ली।

एनआईए अधिकारी ने कहा, गुरुवार को की गई तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story