सुनीता विलियम्स की 'घर वापसी', पैतृक गांव में जश्न

WhatsApp Channel Join Now
सुनीता विलियम्स की 'घर वापसी', पैतृक गांव में जश्न


सुनीता विलियम्स की 'घर वापसी', पैतृक गांव में जश्न


फ्लोरिडा, 19 मार्च (हि.स.)। स्पलैशडाउन सफल, स्पेसएक्स क्रू-9 वापस धरती पर उतर चुका है। इसी के साथ नौ माह से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की सकुशल 'घर वापसी' पूरी हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नौ महीने तक फंसे रहने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर वापस धरती पर आ गए हैं। भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे ऑर्बिट बर्न का प्रोसेस पूरा होने के बाद फ्लोरिडा के तट पर अंतरिक्ष परी के उतरते ही सुनीता विलियम्स के गुजरात के पैतृक गांव में जश्न शुरू हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Share this story