पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के करक में पुलिस वैन पर हमला, पांच कांस्टेबल मारे गए

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के करक में पुलिस वैन पर हमला, पांच कांस्टेबल मारे गए


इस्लामाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के करक के गुरगुरी इलाके में आज एक पुलिस वैन पर हुए हमले में पांच कांस्टेबल मारे गए। जिला पुलिस अधीक्षक शौकत खान ने घटना और हताहत कांस्टेबलों की संख्या की पुष्टि की है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक खान ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल शाहिद इकबाल, समीउल्लाह, आरिफ, सफदर और मोहम्मद अबरार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। दुनिया न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पांचों कांस्टेबल रोज की तरह गश्त पर निकले थे। हमलावरों ने घात लगाकर उनकी वैन पर गोलियां चला दीं।

दुनिया न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल (2025) अब तक खैबर पख्तूनख्वा में हुएआतंकी हमलों में सुरक्षा अधिकारियों सहित 502 लोग मारे गए। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के अनुसार, कुल 1,588 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिनमें 223 नागरिकों की मौत हुई और 570 घायल हुए। इसके अलावा, 137 पुलिस अधिकारी शहीद हुए और 236 अन्य घायल हुए, जबकि विभिन्न एजेंसियों के 18 कानून प्रवर्तन कर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन हमलों में फेडरल कांस्टेबुलरी के 124 कर्मी शहीद हुए और 244 घायल हुए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न अभियानों के दौरान 348 आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवाद से संबंधित सबसे ज्यादा 394 घटनाएं बन्नू क्षेत्र में हुईं। 41 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और 89 घायल हुए। इस क्षेत्र में 54 नागरिकों की मौत और 125 घायल होने की भी सूचना मिली।

डेरा इस्माइल खान, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिणी वजीरिस्तान जैसे अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में घटनाएं हुईं। अकेले उत्तरी वजीरिस्तान में 181 मामले दर्ज किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 38 नागरिकों की मौत हुई और 182 घायल हुए। दक्षिणी वजीरिस्तान में, 103 दर्ज मामलों में 39 नागरिक मारे गए और 86 घायल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story