नाइजीरिया में लासा बुखार से 155 लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नाइजीरिया में लासा बुखार से 155 लोगों की मौतलागोस, 19 जून (आईएएनएस)। नाइजीरिया में लासा बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इसकी जानकारी नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि इस साल की शुरूआत से 4,939 संदिग्ध मामलों के साथ बीमारी के 782 केसों की पुष्टि हुई है।

एनसीडीसी ने कहा कि इस बुखार से जून की शुरूआत तक 155 मौत दर्ज की गई है। 24 राज्यों में कम से कम एक मामला दर्ज किया गया है। इस साल तीन प्रांतों ओंडो, ईदो और बाउची में बीमारी के 68 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लासा बुखार एक तेजी से फैलने वाला वायरल रक्तस्रावी बीमारी है। लासा का संबंध एरिनावायरस से होता है। यह वायरस चूहों से फैलता है। चूहों के मल-मूत्र से दूषित भोजन या घरेलू सामान के संपर्क में आने से व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हो जाता हैं। यह बीमारी पश्चिम अफ्रीका के कुछ हिस्सों में फैली हुई है।

लासा बुखार के लक्षण मलेरिया के तरह ही हैं। ये लक्षण वायरस के संपर्क में आने के एक से तीन हफ्तों के बीच दिखाई देते हैं। इसमें बुखार, थकान, कमजोरी और सिरदर्द जैसी शिकायत होती है।

--आईएएनएस

पीके/आरएचए

Share this story