जोहान्सबर्ग में राहगीरों पर गोलीबारी, 10 की मौत
Dec 21, 2025, 11:22 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), 21 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जोहान्सबर्ग के पास एक रिहायशी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने राहगीरों पर गोलीबारी कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस गोलीबारी में 10 अन्य घायल हो गए। यह वारदात वेस्ट रैंड के बेकर्सडेल में हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के अखबार टाइम्स लाइव और टीएनटी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर एथलेंडा माथे ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने यह बर्बरता सड़क पर की। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी का मकसद साफ नहीं हो सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

