इंडोनेशिया में कोरोना के 46,643 नए मामले

WhatsApp Channel Join Now
इंडोनेशिया में कोरोना के 46,643 नए मामलेजकार्ता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया में शनिवार को कोरोना के 46,643 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,504,418 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना से 258 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 147,844 हो गई, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 41,805 लोग ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,778,039 हो गई है।

इंडोनेशिया की सरकार वायरस के मामलों को रोकने के लिए अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में तेजी ला रही है, जिसमें 19.067 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकों की अपनी पहली डोज प्राप्त की है, जबकि 14.377 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों द्वारा चीनी सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद इंडोनेशिया ने जनवरी 2021 में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया।

देश में 20.82 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। अबतक सरकार ने 34.425 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी हैं, जिसमें तीसरी बूस्टर डोज भी शामिल है।

--आईएएनएस

एसएस/

Share this story