प्रधानमंत्री ओली की कैबिनेट और सांसदों ने संसद भवन में किया योग
काठमांडू, 30 अगस्त (हि.स.)। नेपाल सरकार की घोषित नीति के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा अपनी कैबिनेट के सभी सहयोगियों के साथ संसद भवन के योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर सभी दलों के सांसद भी मौजूद रहे।
सरकार ने हाल में ही योग तथा अध्यात्म स्वजागरण अभियान की घोषणा की थी। इसी के तहत आज सचिवालय की ओर से संसद के दोनों सदनों के सांसदों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने किया। इस योगाभ्यास में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों के अलावा प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष, सभी पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मंत्री एवं दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।