नेपाल में 288 परिवारों के डेढ़ हजार लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में 288 परिवारों के डेढ़ हजार लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी


काठमांडू, 01 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के सुनसरी जिले में 288 परिवारों के डेढ़ हजार लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है। विश्व हिंदू परिषद नेपाल के तत्वावधान में आयोजित शुद्धिकरण महायज्ञ के दौरान इन लोगों ने ईसाई पंथ त्याग कर फिर से सनातन धर्म अपनाया।

विहिप नेपाल के मुताबिक शनिवार को सुनसरी जिले के देवानगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में वहां रह रहे 288 परिवार के करीब 1500 लोग सहभागी थे। विहिप के संगठन सचिव प्रहलाद रेग्मी ने बताया कि घर वापसी करने वाले लोगों के लिए स्थानीय श्रीकृष्ण माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुद्धिकरण महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

रेग्मी ने बताया कि विहिप के घर वापसी अभियान का देशभर से जोरदार समर्थन मिल रहा है और लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल में ईसाई मिशनरियों द्वारा जिस तरह से पैसे के लोभ में मतांतरण किया जा रहा है उसकी असलियत अब लोगों को समझ में आ रहा है। विहिप के प्रयास से लोग स्वधर्म में वापसी करने को लेकर जागृत हो रहे हैं। सुनसरी जिले के देवानगंज में हुए कार्यक्रम में विहिप के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story