वेनेजुएला: मादुरो के मुखर विरोधी रहे विपक्षी नेता गोंजालेज ने छोड़ा देश

WhatsApp Channel Join Now
वेनेजुएला: मादुरो के मुखर विरोधी रहे विपक्षी नेता गोंजालेज ने छोड़ा देश


वेनेजुएला: मादुरो के मुखर विरोधी रहे विपक्षी नेता गोंजालेज ने छोड़ा देश


कराकास, 8 सितंबर (हि.स.)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विपक्षी नेता एडमंडो गोंजालेज ने देश छोड़ दिया है। उन्होंने स्पेन से राजनीतिक शरण मांगी है। दो माह पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव के विवादित नतीजों के बाद एडमंडो गोंजालेज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद से वे छिपे हुए थे। राष्ट्रीय चुनाव परिषद (सीएनई) ने निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया था।

वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया पर कहा कि कुछ दिनों पहले स्वेच्छा से स्पेन के दूतावास में शरण लेने के बाद अडमंडो गोंजालेज ने स्पेन की सरकार से राजनीतिक शरण देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सुरक्षित निकासी पर सहमति जताई और उन्होंने देश छोड़ दिया है। स्पेन के विदेश मंत्री मैनुअल अल्बेरेस ने कहा कि एडमंडो गोंजालेज ने स्पेन की वायुसेना के विमान से वेनेजुएला से उड़ान भरी।

वेनेजुएला में 28 जुलाई के चुनाव में राष्ट्रपति मादुरो को विजयी घोषित किए जाने के बाद से राजनीतिक संकट चल रहा है। विपक्ष ने दावा किया कि उसके पास गोंजालेज के आरामदायक अंतर से जीत के सबूत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story