वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने कम से कम चार अमेरिकियों को रिहा किया

WhatsApp Channel Join Now
वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने कम से कम चार अमेरिकियों को रिहा किया


वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने कम से कम चार अमेरिकियों को रिहा किया


वाशिंगटन, 14 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने अपने यहां की जेल में बंद कम से कम चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद यह अमेरिकी नागरिकों की पहली ज्ञात रिहाई है। यह ऐसे समय में हुई है जब डेल्सी रोड्रिग्ज के नेतृत्व वाली वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने दर्जनों राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, हम वेनेजुएला में हिरासत में लिए गए अमेरिकियों की रिहाई का स्वागत करते हैं। यह अंतरिम सरकार का सही दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रिहाई में मदद के लिए विदेश विभाग की टीम वेनेजुएला गई थी। इस बीच ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला में जेलों में बंद सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story