इजराइल को लेकर आईसीसी पर अमेरिका सख्त, दो अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों पर लगाए प्रतिबंध
वॉशिंगटन, 18 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के दो न्यायाधीशों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इजराइल को निशाना बनाने वाली कार्रवाइयों के चलते यह कदम उठाया गया है।
रुबियो के अनुसार, जॉर्जिया के गोचा लॉर्डकिपानिद्ज़े और मंगोलिया के एर्डेनेबालसुरेन डैमदिन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फरवरी में जारी कार्यकारी आदेश 14203 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश के जरिए आईसीसी से जुड़े उन व्यक्तियों पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है, जो अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ मानी जाने वाली न्यायिक गतिविधियों में शामिल हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि इन दोनों न्यायाधीशों ने इजराइल की सहमति के बिना इज़राइली नागरिकों की जांच, गिरफ्तारी, हिरासत या अभियोजन से जुड़ी आईसीसी की कोशिशों में सीधे तौर पर भाग लिया। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका और इजराइल, दोनों ही आईसीसी के सदस्य नहीं हैं और ऐसे में अदालत का अधिकार क्षेत्र स्वीकार्य नहीं है।
इन प्रतिबंधों के तहत संबंधित न्यायाधीशों की अमेरिका में मौजूद किसी भी संपत्ति को फ्रीज़ किया जाएगा। साथ ही, उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर अमेरिका की यात्रा पर भी रोक लागू होगी।
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब गाजा युद्ध और उससे जुड़े कानूनी मामलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ा हुआ है। अमेरिका ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह इजराइल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायिक कार्रवाइयों का विरोध जारी रखेगा और अपने सहयोगी के समर्थन में सख्त रुख अपनाएगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

