अमेरिका ने रूस-यूक्रेन वार्ता के लिए नया प्रारूप सुझाया, जेलेंस्की ने दी जानकारी
कीव, 20 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए एक नए संभावित प्रारूप का प्रस्ताव दिया है, जिसमें अमेरिकी और संभवतः यूरोपीय प्रतिनिधियों की भागीदारी हो सकती है।
जेलेंस्की ने बताया कि कीव इस प्रस्तावित प्रारूप पर अंतिम निर्णय तब करेगा, जब यह स्पष्ट हो जाएगा कि शुक्रवार से फिर शुरू हुई अमेरिकी वार्ताकारों के साथ द्विपक्षीय बातचीत किस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह यूक्रेन की प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख रुस्तेम उमेरोव से भी चर्चा करेंगे।
कीव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रस्तावित प्रारूप का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया, लेकिन संकेत दिया कि यह पहल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से आई है। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने बताया है कि वह रूस के प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक करेगा। मेरी समझ के अनुसार प्रस्तावित ढांचा यह हो सकता है यूक्रेन, अमेरिका, रूस और चूंकि यूरोप के प्रतिनिधि भी शामिल हैं, इसलिए संभव है कि यूरोप भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बने।”
इसी कड़ी में अमेरिकी वार्ताकारों का शनिवार को फ्लोरिडा में रूसी अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम तय है।
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच जुलाई के बाद से प्रत्यक्ष बातचीत नहीं हुई है, हालांकि अमेरिका के सहयोग से चल रही ‘शटल कूटनीति’ हाल के हफ्तों में तेज हुई है। इस लगभग चार साल पुराने युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के तहत अमेरिकी पहल लगातार बढ़ रही है।
यूक्रेनी रक्षा मंत्री और प्रतिनिधिमंडल प्रमुख रुस्तेम उमेरोव ने बताया कि शुक्रवार को अमेरिका में यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधियों ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की और जल्द ही संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

