अमेरिका में प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

अमेरिका में प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने की धक्का-मुक्की
WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका में प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने की धक्का-मुक्की


न्यूयॉर्क, 28 नवंबर (हि.स.) । अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ प्रकाश पर्व पर यहां के लॉन्ग आइलैंड में एक गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों ने धक्का मुक्की की। यह घटना उस समय हुई जब वह माथा टेकने गए थे। सिख समुदाय के लोगों ने इन लोगों को बाहर निकाल दिया।

संधू ने रविवार को एक्स पर लिखा, लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में उन्हें गुरुपर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान कीर्तन सुना। गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे चर्चा की। लंगर में शामिल हुआ। सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story