नेपाल को धर्मनिरपेक्ष देश बनाने के लिए यूएसएआईडी ने 5 लाख डॉलर खर्च करने का किया दावा

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल को धर्मनिरपेक्ष देश बनाने के लिए यूएसएआईडी ने 5 लाख डॉलर खर्च करने का किया दावा


काठमांडू, 5 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के रिपब्लिकन सासंद ब्रायन मास्ट ने दावा किया है कि नेपाल के हिंदू राष्ट्र की संवैधानिक मान्यता खत्म कर धर्मनिरपेक्ष देश घोषित करने को लेकर यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की तरफ से 5 लाख डॉलर खर्च किया गया था।

अमेरिकी प्रशासन द्वारा विश्वभर में यूएसएआईडी के द्वारा होने वाले सभी फंडिंग रुकने और यूएसएआईडी के दफ्तर को बंद करने के आदेश के बाद यह खुलासा हुआ है। यूएसएआईडी को बंद करने के पीछे के कारणों की जानकारी देते हुए रिपब्लिकन सांसद ब्रायन मास्ट ने एक अमेरिकी टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में यह खुलासा किया।

यूएसएआईडी के द्वारा अमेरिकी जनता के कर के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ब्रायन मास्ट ने दुनिया के कई देशों के उदाहरण के साथ ही नेपाल का भी उदाहरण दिया। मास्ट ने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार के रहते नेपाल में नास्तिकता फैलाने के नाम पर 5 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए थे।

उन्होंने कहा कि नेपाल विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र की संवैधानिक मान्यता वाला देश था लेकिन नास्तिकता का विस्तार करने के नाम पर 5 लाख डॉलर खर्च कर उसको धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया गया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story