सांसद जॉन गरामेंडी का ट्रंप पर हमला, बोले- “खुद को राजा समझते हैं, लेकिन जनता में फैला रहे हैं डर”

WhatsApp Channel Join Now

गरामेंडी ने कहा- सत्ता की भाषा बोल रहे ट्रंप

लॉस एंजिल्स, 10 जून (हि.स.)। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य जॉन गरामेंडी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लॉस एंजिल्स में हालिया विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया को लेकर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ट्रंप खुद को “देश का राजा” समझते हैं और ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे उनके पास असीमित अधिकार हो।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, गरामेंडी ने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि हालिया आव्रजन छापों और उनके आदेशों से जो “गंभीर जनविरोध” खड़ा हुआ है, वह अपेक्षित था। गरामेंडी ने कहा, “वे अपराधियों को नहीं पकड़ रहे हैं, बल्कि8 ऐसे लोग निशाने पर हैं जो मेहनती हैं, परिवारों का हिस्सा हैं और कुछ तो स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने पूरे देश में भय का माहौल पैदा कर दिया है।”

सांसद गरामेंडी ने कहा कि ट्रंप का रवैया लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। वे कानून का शासन नहीं, बल्कि शक्ति का शासन लागू करना चाहते हैं। यह संविधान और नागरिक स्वतंत्रता दोनों के लिए खतरा है।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप की ओर से आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू करने के निर्देश के बाद अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लॉस एंजिल्स में खास तौर पर बड़े पैमाने पर प्रवासी समुदायों में डर का माहौल है, जहां छापेमारी की खबरों के बीच स्कूलों और व्यवसायों पर असर पड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story