संयुक्त राष्ट्र महासचिव चार दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त राष्ट्र महासचिव चार दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे


काठमांडू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस शनिवार मध्य रात नेपाल पहुंचे। चार दिवसीय यात्रा पर नेपाल आए गुटेरस का काठमांडू विमानस्थल पर विदेशमंत्री एनपी साउद ने स्वागत किया। गुटेरस की यह पहली नेपाल यात्रा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की आज (रविवार) राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, उप प्रधानमंत्री तथा रक्षामंत्री पूर्ण बहादुर खड्का और उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ तथा विदेश मंत्री साउद से शिष्टाचार मुलाकात होनी है। प्रधानमंत्री आज शाम उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे।

गुटेरस मंगलवार को नेपाल संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नाम्चे स्थित एवरेस्ट बेस कैंप, पोखरा स्थित अन्नपूर्णा बेस कैंप का दौरा करेंगे। इन दोनों स्थानों पर वह जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनका लुम्बिनी जाने का भी कार्यक्रम है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story