यूके पुलिस ने फिलिस्तीन एक्शन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


लंदन, 05 जुलाई (हि.स.)। लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार को फिलिस्तीन एक्शन समूह के समर्थन में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक लोगों को आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस दिन हुई जब ब्रिटेन सरकार द्वारा इस समूह को आधिकारिक रूप से टेररिज्म एक्ट के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि, “फिलिस्तीन एक्शन एक प्रतिबंधित संगठन है और जहां आपराधिक गतिविधियां होंगी, वहां पुलिस कार्रवाई करेगी। हमने आतंकवाद कानून के तहत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।”

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने इस प्रतिबंध को तानाशाहीपूर्ण और लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ राजनीतिक नेताओं ने भी इस कार्रवाई की आलोचना की है और इसे राजनीतिक असहमति को दबाने का प्रयास कहा है।

उल्लेखनीय है कि ‘फिलिस्तीन एक्शन’ खुद को अहिंसक प्रत्यक्ष कार्रवाई आंदोलन बताता है, जो मुख्य रूप से ब्रिटेन में हथियार कंपनियों और उनके इजराइल से कथित संबंधों के खिलाफ अभियान चलाता रहा है। हालांकि अब इसे एक प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है, जिसके समर्थन को भी अपराध माना जाएगा। इस कानून के तहत किसी प्रतिबंधित संगठन का समर्थन करना 14 साल तक की जेल की सजा दिला सकता है।

इस प्रतिबंध के खिलाफ दायर की गई अंतिम क्षण की कानूनी चुनौती को शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद, शनिवार को लंदन में समर्थकों ने इस कदम के विरोध में प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story