श्रीलंका के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दो समितियों का गठन
कोलंबो, 15 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए उच्चस्तरीय दो समितियों का गठन किया गया है। श्रीलंका का स्वतंत्रता दिवस चार फरवरी को होता है। पहली समिति में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी शामिल किया गया है। यह समिति मार्गदर्शन करेगी।
कोलंबो से छपने वाले अखबार डेली मिरर के अनुसार, पहली उच्चस्तरीय समिति में बौद्ध धर्म, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सुरक्षा और जन मीडियामंत्री को भी शामिल किया गया है। दूसरी समिति में कैबिनेट मंत्रियों को रखा गया है। कैबिनेट प्रवक्ता और मंत्री विजेता हेराथ ने कहा कि समिति में तीनों सेनाओं और पुलिस समेत सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों के मुख्य अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।