ईरान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान, सभी वार्ताएं रद्द

WhatsApp Channel Join Now


वॉशिंगटन, 13 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी उग्र विरोध प्रदर्शनों और उन पर हो रही सख्त कार्रवाई के बीच बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि जब तक ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा नहीं रुकती, तब तक ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि हाल के दिनों में जिस कूटनीतिक संवाद की संभावना जताई जा रही थी, वह फिलहाल बंद हो गई है।

सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर जारी संदेश में ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लिखा कि ईरानी नागरिक अपने संस्थानों पर नियंत्रण स्थापित करें और अत्याचार करने वालों की पहचान सुरक्षित रखें, क्योंकि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि प्रदर्शनकारियों के लिए “मदद रास्ते में है।”

इससे पहले रविवार को ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह ईरान के नेतृत्व से बातचीत के लिए तैयार हैं और किसी बैठक की रूपरेखा भी बन रही है। हालांकि, दो दिन बाद आए इस बयान से साफ हो गया है कि मौजूदा हालात में वह बातचीत को उपयोगी नहीं मान रहे हैं।

इधर, ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान जानमाल के नुकसान के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) के अनुसार, पिछले दो हफ्तों से अधिक समय से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 1,850 लोगों की मौत हो चुकी है। संगठन का दावा है कि करीब 16,700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

हालांकि, इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वास्तविक स्थिति इससे भी गंभीर हो सकती है। संचार व्यवस्था ठप होने से सही आंकड़े सामने आना मुश्किल हो रहा है।

ईरान में जारी हालात और अमेरिका के सख्त रुख से क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। आनेवाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच ईरानी सरकार क्या रुख अपनाती है और हालात किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story