ट्रंप–पुतिन की फोन वार्ता, यूक्रेन युद्ध पर ‘सकारात्मक’ बातचीत का दावा

WhatsApp Channel Join Now

वॉशिंगटन/मॉस्को, 29 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई, जिसे व्हाइट हाउस ने “सकारात्मक” करार दिया है। यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है, जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है। हालांकि, बातचीत के विस्तृत ब्योरे साझा नहीं किए गए हैं।

उधर, क्रेमलिन ने बताया कि इस फोन कॉल के दौरान पुतिन ने ट्रंप को अपने सरकारी आवास पर कथित ड्रोन हमले की जानकारी दी। रूसी पक्ष के अनुसार, इस घटना के बाद शांति समझौते को लेकर रूस के रुख में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को यह भी स्पष्ट किया कि रूस अब भी अमेरिका के साथ मिलकर शांति प्रक्रिया पर काम करने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि यह बातचीत ट्रंप और जेलेंस्की की मैर-ए-लागो में हुई बैठक के एक दिन बाद हुई है, जिसमें लंबी चर्चा के बावजूद किसी बड़े समझौते की घोषणा नहीं की गई थी। ऐसे में ट्रंप–पुतिन संवाद को यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में एक अहम कूटनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story