नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक पर से यात्रा प्रतिबंध हटा
काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। नेपाल में जेन जी आंदोलन के दौरान देश के गृहमंत्री रहे रमेश लेखक पर से लगाया गया यात्रा प्रतिबंध हटा लिया गया है। आठ-नौ सितंबर की इन घटनाओं की जांच के लिए गठित आयोग ने यह फैसला लिया है।
आयोग के सचिवालय ने गृह मंत्रालय को लिखित रूप में सूचित किया है कि लेखक की विदेश यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है, क्योंकि जांच प्रयोजन के तहत पहले लिए गए निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी हो चुकी है। इससे पहले लेखक को विदेश जाने से रोक दिया गया था और उन्हें काठमांडू घाटी न छोड़ने का निर्देश दिया गया था। वह जांच के दायरे में होने के कारण आयोग ने यह प्रतिबंध लगाया था।
आयोग ने प्रतिबंध हटाने के अपने निर्णय की औपचारिक सूचना प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय, संघीय मामले एवं सामान्य प्रशासन मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नेपाल पुलिस मुख्यालय और स्वयं रमेश लेखक को भी भेज दी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

