राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त, 23 यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त, 23 यात्री घायल

काठमांडू, 24 सितंबर (हि.स.)। भारत के राजस्थान राज्य के तीर्थ यात्रियों की एक बस नवलपरासी जिले के नवलपुर के पास मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिसमें 23 यात्री घायल हुए हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने बाद तीर्थयात्रियों को लेकर यह बस राजस्थान लौट रही थी। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक तीव्र गति से चल रही बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क के किनारे पलट गई।

नवलपरासी जिले के पुलिस डीएसपी वेद बहादुर पौडेल के मुताबिक मंगलवार की सुबह राजस्थान की बस (आरजे 14 पीसी 3545) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 23 यात्रियों के घायल होने के बाद उन्हें पास के ही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

डीएसपी पौडेल ने बताया कि बस में सवार 45 यात्रियों में से बाकी सकुशल हैं। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों के उपचार के बाद इन सभी को दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। राजमार्ग में तय गति सीमा से अधिक गति में गाड़ी चलाने की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय सड़क खाली होने के कारण वो तेज गति से गाड़ी चला रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story