नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एक विधायक ''दंडवत प्रणाम'' करते हुए पहुंचे छठ घाट
काठमांडू, 19 नवंबर (हि.स.)। नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की कामना के साथ यहां के एक विधायक कठिन छठ व्रत कर रहे हैं। उन्होंने छठ के लिए व्रती के द्वारा किए जाने वाले निराहार उपवास ही नहीं किया बल्कि अपने घर से छठ घाट तक दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंचे। छठ में कुछ लोग अपने घर से छठ घाट तक जमीन पर लेट कर एक छोटी लकड़ी के साथ रास्ता नापते हुए घाट तक पहुंचते हैं।
नेपाली कांग्रेस के नेता एवं कोशी प्रदेश से पार्टी के विधायक भीम पराजुली ने देश को पुन: हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मनोकामना के साथ छठ का व्रत किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुरू से ही नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के अभियान से मैं जुड़ा हूं और छठी मैया का व्रत भी इसी उद्देश्य के साथ कर रहा हूं।
अपने घर से दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट पर पहुंचे भीम पराजुली ने कहा कि यह कठिन व्रत वो पहली बार कर रहे हैं और छठी मैया से यह कामना है कि पूरे विश्व में नेपाल की जो एक अलग धार्मिक पहचान है उस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिले। वह विराटनगर स्थित कंचनबारी चौक स्थित अपने घर से करीब साढे़ तीन किलोमीटर की दूरी पर सिंघिया नदी पर बने छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे। शनिवार को खरना से ही व्रत कर रहे प्रदेश सभा के विधायक भीम पराजुली ने दंडवत प्रणाम करते हुए इस दूरी को पूरा किया।
छठ घाट पर पत्रकारों से पराजुली ने कहा कि नेपाल की समृद्धि और विकास के लिए हिन्दू राष्ट्र की पुनर्स्थापना होना आवश्यक है। पराजुली पार्टी की केन्द्रीय बैठक हो या पार्टी का महाधिवेशन, हर समय हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे को उठाते रहे हैं। उनका मानना है कि राजनीति को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी हिन्दू राष्ट्र की पुनर्स्थापना जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।