नेपाल : ओली कैबिनेट में तीन राज्य मंत्रियों की नियुक्ति

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल : ओली कैबिनेट में तीन राज्य मंत्रियों की नियुक्ति


काठमांडू , 2 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने कैबिनेट में तीन राज्य मंत्रियों को शामिल किया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या 25 हो गई है।

राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर तीन नए राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की है। आज ही राष्ट्रपति भवन में इन तीनों राज्यमंत्रियों का शपथग्रहण भी होने वाला है। राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के मुताबिक आज नियुक्त होने वाले राज्य मंत्रियों अरुण कुमार चौधरी, रूपा विश्वकर्मा और पूर्ण बहादुर तामांग शामिल हैं।

इनमें चौधरी को पर्यटन तथा नागरिक उड्डययन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है जबकि रूपा विश्वकर्मा को वन तथा वातावरण मंत्रालय व तामांग को ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में मौका मिला है। इनमें विश्वकर्मा व तामांग नेपाली कांग्रेस से हैं जबकि अरुण चौधरी नागरिक उन्मुक्ति पार्टी से सांसद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story