सीरिया के लताकिया में अलावी समुदाय के प्रदर्शन हिंसक, तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now

लताकिया (सीरिया), 28 दिसंबर (हि.स.)। सीरिया के तटीय प्रांत लताकिया में रविवार को अलावी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी लताकिया प्रांत के मीडिया कार्यालय ने दी।

रविवार को हजारों अलावी प्रदर्शनकारी लताकिया शहर के अजहरी स्क्वायर में एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारी सीरिया में विकेंद्रीकृत राजनीतिक व्यवस्था लागू करने और बड़ी संख्या में अलावी बंदियों की रिहाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन शुरू होने के करीब दो घंटे बाद अचानक अज्ञात दिशा से गोलियों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हालात काबू में करने के लिए हवा में फायरिंग की और घायल लोगों को पैदल ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

प्रांत प्रशासन के अनुसार, हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि सभी हताहत अज़हरी स्क्वायर में ही हुए या अन्य शहरों में भी। वहीं, सरकारी समाचार एजेंसी साना ने बताया कि पूर्व शासन से जुड़े सशस्त्र तत्वों की फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी की भी जान गई है।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से हटने के बाद से सीरिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है। मार्च में भी असफल विद्रोह के बाद हुए बदले की हिंसा में एक हजार से अधिक अलावी समुदाय के लोग मारे गए थे। पिछले सप्ताह पास के होम्स शहर में एक अलावी मस्जिद में हुए बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सम्मानजनक जीवन और राजनीतिक अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story