चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में छह माह गुजारकर तीन यात्री पृथ्वी पर लौटे

WhatsApp Channel Join Now
चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में छह माह गुजारकर तीन यात्री पृथ्वी पर लौटे


बीजिंग, 30 अप्रैल (हि.स.)। चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में छह माह गुजारकर तीनों अंतरिक्ष यात्री कै ज़ुझे, सोंग लिंगडोंग और वांग हाओजे बुधवार दोपहर सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए। शेनझोउ-19 चालक दल अंतरिक्ष यान का वापसी कैप्सूल तीनों को लेकर उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के डोंगफेंग लैंडिंग स्थल पर उतरा।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शेनझोउ-19 चालक दल मिशन के तीनों अंतरिक्ष यात्री वापसी कैप्सूल से बाहर आए। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने मिशन को सफल घोषित किया है। शिन्हुआ की खबर के अनुसार दोपहर 12:17 बजे (बीजिंग समय) बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर ने ग्राउंड स्टेशन के माध्यम से कैप्सूल को वापसी आदेश जारी किया।

सीएमएसए ने कहा कि वापसी कैप्सूल दोपहर 1:08 बजे उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर उतरा। दोपहर 2:02 बजे शेनझोउ-19 चालक दल के सभी सदस्य वापसी कैप्सूल से बाहर निकले। उन्होंने कक्षा में 183 दिन बिताए। उन्होंने तीन बार अंतरिक्ष में चहलकदमी की। चालक दल ने 17 दिसंबर, 2024 को अपनी पहली अतिरिक्त गतिविधि के दौरान यह रिकार्ड बनाया। यह गतिविधि नौ घंटे चली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story