नेपाल : अस्पताल के नाम पर चर्च की गतिविधि करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
काठमांडू, 25 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश में अस्पताल के नाम पर चर्च की गतिविधि चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल के नाम जमीन लीज पर लेकर वहां बनाए गए भवन में चर्च की गतिविधियां चलाई जा रही थी।
कैलाली जिले के धनगढी में स्किन अस्पताल चलाने के लिए जमीन लीज पर ली गई जिसमें कोरियाई लेट मी इन नामक अस्पताल चलाने की बात कही गई थी लेकिन अस्पताल के नाम पर बनाए गए भवन में चर्च की गतिविधि चलाने के आरोप में धनगढी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। धनगढी पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने वालों में 34 वर्षीय पेमदोर्जे राई, 24 वर्षीय पुकार विक और 47 वर्षीय वीरबहादुर डगौरा शामिल हैं।
कैलाली के एसपी पदम बहादुर विष्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों की शिकायत पर इन तीनों को नियंत्रण में लिया गया और अदालत से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी ने कहा कि नगरपालिका की तरफ से भी इस पर संज्ञान लेकर अस्पताल बनाने वाली कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस घटना को लेकर धनगढी में तनाव का माहौल है जिसको देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धनगढी के स्थानीय नागरिक प्रभाकर भण्डारी की जमीन अस्पताल बनाने के लिए लीज पर लेकर उस पर बनाए गए भवन में चर्च की गतिविधि करने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई है। धनगढी नगरपालिका में दर्ज शिकायत के मुताबिक नेपाल लाइफ वर्ल्ड मिशन के तहत स्कीन हॉस्पिटल लेट मी इन खोलने के लिए जमीन लीज पर लेकर भवन बनाया गया था। वर्ल्ड मिशन नामक संस्था कोरियाई संस्था है जो विदेशों में धर्मांतरण कराने का काम करती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।