कॉमेडियन भारती के भस्म आरती में निकल पड़े आंसू
उज्जैन, 22 फरवरी (हि.स.)। इंदौर में आयोजित डांस आडिशन में शामिल होने आईं कॉमेडियन भारतीसिंह निंबोदिया गुरुवार को 12 साल के लंबे अंतराल बाद महाकाल मंदिर आईं और भस्म आरती दर्शन के दौरान उनके आंसू छलक पड़े। भारती ने इसकी वजह भी बताई… कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा 12 साल बाद मंदिर आई तो यहां का दृश्य देख अभिभूत हो गईं, स्वर्ग जैसा सुंदर मंदिर परिसर बन गया है। तब भी आंखों से आंसू नहीं रुके थे। मन बहुत सारी चीजें थी, सोचा था बाबा महाकाल से बहुत कुछ मांगूंगी, लेकिन जब उनको देखते हैं तो देखते ही रह जाते हैं, मांगना तो भूल ही जाते हैं। हम टीवी वाले 15 मिनट एक जगह नहीं बैठ सकते और आज 2 घंटे तक लगातार बैठकर भगवान महाकाल का श्रृंगार देखा और आरती भी की। भारती ने कहा बारह साल बाद मंदिर को इतने सुंदर रूप में देखकर मन प्रसन्न हो गया। जिसने भी ये काम किए हैं, उनको धन्यवाद।
हिंदुस्थान समाचार/ललित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।