सिडनी ने बॉन्डी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ किया नए साल का स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
सिडनी ने बॉन्डी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ किया नए साल का स्वागत


सिडनी ने बॉन्डी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ किया नए साल का स्वागत


सिडनी ने बॉन्डी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ किया नए साल का स्वागत


सिडनी ने बॉन्डी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ किया नए साल का स्वागत


सिडनी, 01 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2026 का स्वागत किया। नववर्ष समारोह इस बार खास तौर पर भावुक रहा, क्योंकि कुछ सप्ताह पहले बॉन्डी इलाके में हुए एक यहूदी कार्यक्रम पर हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

दुनियाभर में मशहूर सिडनी के न्यू ईयर ईव समारोह के दौरान हार्बर ब्रिज, ओपेरा हाउस और आसपास के बंदरगाह क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी की गई। करीब सात किलोमीटर के दायरे में हजारों आतिशबाजी प्रभाव देखने को मिले। हालांकि इस बार समारोह से पहले रात 11 बजे हमले के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान हार्बर ब्रिज को सफेद रोशनी से जगमगाया गया और उसके पिलर्स पर यहूदी धर्म के प्रतीक मेनोरा का प्रोजेक्शन किया गया।

सिडनी की लॉर्ड मेयर क्लोवर मूर ने कहा कि शहर ने एक दुखद साल का अंत देखा है, लेकिन नया साल लोगों को एकजुट होकर शांति और उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का अवसर देगा।

हमले के बाद बॉन्डी क्षेत्र में क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। नए साल के जश्न के दौरान करीब 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि शहर आतंक के आगे झुकेगा नहीं और अपनी जीवनशैली को कायम रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story