स्विट्जरलैंड को रुला गया नए साल का पहला दिन, लाक्षागृह बन गया क्रांस-मोंटाना का रिजॉर्ट

WhatsApp Channel Join Now
स्विट्जरलैंड को रुला गया नए साल का पहला दिन, लाक्षागृह बन गया क्रांस-मोंटाना का रिजॉर्ट


बर्न (स्विट्जरलैंड), 02 जनवरी (हि.स.)। स्विट्जरलैंड को नए साल का पहला दिन आंसुओं से तरबतर कर गया। यहां के क्रांस-मोंटाना के अल्पाइन रिजॉर्ट के एक बार में लगी आग में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 115 लोग झुलस गए। स्विस संघीय और कैंटोनल अधिकारियों ने इसे देश की सबसे बुरी त्रासदी बताया है। यह रिजॉर्ट नए साल के जश्न में डूबे लोगों के लिए लाक्षागृह साबित हुआ। भू-तल (बेसमेंट) में बनाए गए इस बार में लपटें उठती रहीं। लोग बाहर निकलने के लिए इधर-उधर भागते रहे। कोई रास्ता नहीं मिला। झुलसे लोग गिरते रहे। देखते ही देखते पूरा बार धुआं-धुआं हो गया।

ली न्यूज और बीएफएम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वैलिस पुलिस ने कहा है कि रात की 1ः30 बजे का समय रहा होगा। अचालक अलार्म बजने लगा। बार में धुआं भरने की सूचना पर आपातकाल सेवा केंद्रों से संपर्क किया गया। पुलिस की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में पहुंच गईं। उसके बाद दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचीं। झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह 4ः14 बजे एक हेल्पलाइन नंबर (0848 112 117) शुरू किया गया। राहत और बचाव अभियान में लगभग 140 कर्मचारी, 13 हेलीकॉप्टर और 42 एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया।

स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गाय परमेलिन ने इसे अभूतपूर्व त्रासदी बताया और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संघीय सरकार की एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी अपनी जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं। वैलिस कैंटोनल सरकार के अध्यक्ष मथियास रेनार्ड ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस प्रमुख फ्रेडरिक गिस्लर ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता मृतकों की पहचान करना है।

वालिस की अटॉर्नी-जनरल बीट्राइस पिलौड ने कहा कि आग बेसमेंट में बनेकॉन्स्टेलेशन बार में लगी। उन्होंने बताया कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वहां से बाहर निकलने के लिए कोई आपात द्वार नहीं था। एक अधिकारी ने कहा कि यह टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया या नहीं। इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक हताहत और झुलसे लोगों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गईहै। माना जा रहा है कि पीड़ितों में इतालवी और फ्रांसीसी दोनों नागरिक शामिल हैं। इटली के विदेशमंत्री ने कहा कि कम से कम 15 इतालवी नागरिक झुलसे हैं और लगभग 16 लापता हैं।

जांच से इतर अधिकारियों का अनुमान है कि आग शायद फेस्टिव बॉटल स्पार्कलर्स (एक तरह के पटाखे) की वजह से लगी। इन्हें फाउंटेन स्पार्कलर्स भी कहा जाता है। फेस्टिव बॉटल स्पार्कलर्स का उल्लेख बार के वेन्यू में किया गया था। फाउंटेन स्पार्कलर्स यहां के नाइट क्लब में काफी आम हैं। जांचकर्ताओं ने अभी तक कारण की पुष्टि नहीं की है। उल्लेखनीय है कि क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के दक्षिण-पश्चिम में स्थित प्रसिद्ध हिल स्टेशन और स्की रिसॉर्ट टाउन है। यह रोन घाटी के ऊपर धूप वाले पठार पर समुद्र तल से लगभग 1,500 मीटर की ऊंचाई पर है। बर्न से यहां की दूरी (सड़क मार्ग) करीब दो घंटे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story