बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के पक्ष में स्विट्जरलैंड की गृह मंत्री
ज्यूरिख, 21 दिसंबर (हि.स.)। स्विट्जरलैंड की गृह मंत्री एलिजाबेथ बाउमे-श्नाइडर ने बच्चों को सोशल मीडिया के खतरों से बचाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वह बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर संभावित प्रतिबंध के विचार के लिए खुली हैं।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बाउमे-श्नाइडर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि स्विट्जरलैंड को भी ऐसे ही कदमों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ में हो रही बहस महत्वपूर्ण है और यह चर्चा स्विट्जरलैंड में भी होनी चाहिए। मैं सोशल मीडिया प्रतिबंध के लिए खुली हूं। हमें अपने बच्चों की बेहतर सुरक्षा करनी होगी।”
गृह मंत्री ने बताया कि सरकार को यह तय करना होगा कि किन बातों पर रोक लगाई जाए, जैसे बच्चों द्वारा सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध, हानिकारक कंटेंट पर नियंत्रण और ऐसे एल्गोरिदम पर कार्रवाई जो युवाओं की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा वर्ष 2026 में शुरू होगी, जिसे एक विशेष रिपोर्ट का समर्थन प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों से भी जिम्मेदारी लेने की अपील की।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के फैसले को कई अभिभावकों और बाल कल्याण संगठनों का समर्थन मिला है, जबकि बड़ी टेक कंपनियों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थकों ने इसकी आलोचना की है।
इससे पहले दिसंबर में स्विट्जरलैंड के फ्राइबर्ग कैंटन की संसद ने स्कूलों में लगभग 15 वर्ष की उम्र तक बच्चों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया था।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

