स्वीडन: ओरेब्रो के स्कूल में गोलीबारी, 10 की मौत, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now

स्टॉकहोम, 04 फरवरी (हि.स.)। स्वीडन के ओरेब्रो शहर में मंगलवार दोपहर एक स्कूल में गोलीबारी की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

स्वीडन के न्याय मामलों के मंत्री गन्नर स्ट्रोमर ने इसे चिंताजनक घटना बताते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है और सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक शिक्षक ने बताया कि उन्होंने कुछ संदिग्ध छात्रों को परिसर में देखा था और करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी।

यह एजुकेशन सेंटर मुख्य रूप से 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए है, जहां प्रवासियों को स्वीडिश भाषा की शिक्षा भी दी जाती है। घटना के दौरान छात्रों को पास की एक बिल्डिंग में सुरक्षित पहुंचाया गया, जबकि पूरे परिसर को खाली करा लिया गया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह घटना सुनियोजित लग रही है और दहशत फैलाने के मकसद से अंजाम दी गई है। फिलहाल पुलिस की दो टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं। पूरे क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story