शू वेई ने कोलकाता में छठे चीनी महावाणिज्यदूत के रूप में जिम्मेदारी संभाली
कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। शू वेई ने कोलकाता में नए चीनी महावाणिज्यदूत के रूप में सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। देर शाम एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। उन्होंने झा लियू की जगह ली।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि शू वेई एक जून को यहां पहुंचे और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और भारतीय-चीनी समुदाय के प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ऑफिशियल बयान में कहा गया, “महावाणिज्य दूतावास चीन और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देगा, दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और मित्रता को गहरा करेगा, तथा चीन-भारत संबंधों के सुदृढ़ और स्थिर विकास में योगदान देगा।”
उल्लेखनीय है कि शू वेई कोलकाता में छठे चीनी महावाणिज्यदूत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।