श्रीलंका में मुख्य तमिल दल राष्ट्रपति चुनाव में प्रेमदासा का करेगा समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका में मुख्य तमिल दल राष्ट्रपति चुनाव में प्रेमदासा का करेगा समर्थन


कोलंबो, 2 सितंबर (हि. स.) श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) ने रविवार को कहा कि वह 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के मुख्य नेता साजिथ प्रेमदासा का समर्थन करेगी।

टीएनए के प्रवक्ता एमए सुमंथिरन ने पत्रकारों को बताया कि यह निर्णय रविवार को टीएनए की मुख्य पार्टी ‘इलंकाई तमिल अरासु कच्ची’ (आईटीएके) की केंद्रीय समिति की बैठक में किया गया। जानकारों के अनुसार, यह निर्णय कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि सुमंतिरन ने 2022 से विपक्ष के साथ मिलकर काम किया है।

टीएनए ने इससे पहले 1999, 2005, 2010, 2015 और 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में भी विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story