श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आयकर रिटर्न दाखिल किया, कहा- खर्च कम किए जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आयकर रिटर्न दाखिल किया, कहा- खर्च कम किए जाएंगे


कोलंबो, 02 जून (हि.स.)। श्रीलंका में अब ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है। श्रीलंका के राजस्व विभाग की वेबसाइट आईआरडी में यह सुविधा आज शुरू कर दी गई है। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग शुरू होने पर खुद का 2024-2025 मूल्यांकन वर्ष के लिए रिटर्न दाखिल किया। ऐसा करने वाले देश के वह पहले व्यक्ति बन गए।

डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार आज सुबह इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। राष्ट्रपति दिसानायके के सब मिशन को प्रतीकात्मक रूप से पहली फाइलिंग के रूप में स्वीकार किया गया। राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रीय कर सप्ताह दिवस के उद्घाटन पर दिसानायके ने घोषणा की कि सार्वजनिक धन की सुरक्षा के उद्देश्य से राष्ट्रपति के बजट के भीतर व्यय को कम करने के उपाय पेश किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story