श्रीलंका ने संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए आठ देशों के पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका ने संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए आठ देशों के पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया


कोलंबो, 09 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि उसने आगामी संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए आठ देशों के पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया है। आयोग के अध्यक्ष आरएमएएल. रत्नायके ने कहा कि ये पर्यवेक्षक क्षेत्रीय देशों और रूस से आएंगे।

श्रीलंका न्यूज पोर्टल न्यूजफर्स्ट.आईके के अनुसार, इसके अलावा राष्ट्रमंडल और यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों के भी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए पहुंचने की उम्मीद है। संसदीय चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एशियन नेटवर्क फॉर फ्री इलेक्शन के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव कराए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story