श्रीलंका में दिल दहला देने वाली घटना: जंगली हाथी को जिंदा जलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
कोलंबो, 18 दिसंबर (हि.स.)। श्रीलंका में पशु क्रूरता की एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद पुलिस ने जंगली हाथी को जिंदा जलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना देश के उत्तर-मध्य प्रांत के अनुराधापुरा जिले में हुई, जो राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी 42 से 50 वर्ष की आयु के हैं। उन्हें हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया, जहां से आगे की जांच तक 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया।
वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि हाथी को पहले गोली मारकर घायल किया गया और इसके बाद उस पर आग लगा दी गई। पशु चिकित्सकों की टीम ने हाथी की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण उसकी मौत हो गई।
श्रीलंका में हाथियों को पवित्र माना जाता है और वे क़ानून द्वारा संरक्षित हैं। बौद्ध संस्कृति में हाथियों का विशेष महत्व है और देश में इन्हें राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा प्राप्त है। हालांकि, ग्रामीण और खेती वाले इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण मानव-हाथी संघर्ष लगातार बढ़ रहा है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में इस संघर्ष में हर साल औसतन लगभग 400 हाथियों और 200 लोगों की जान जा चुकी है। श्रीलंका में करीब 7,000 जंगली हाथी मौजूद हैं। कानून के तहत हाथी की हत्या पर कड़ी सज़ा का प्रावधान है, हालांकि देश में मृत्युदंड को व्यवहार में आजीवन कारावास में बदल दिया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

