श्रीलंका में अभिनेता रंजन रामनायके और पूर्व क्रिकेटर टीएम दिलशान ने नई पार्टी बनाई
कोलंबो, 09 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका में आगामी संसदीय चुनाव से पहले एक नई पार्टी का अभ्युदय हुआ है। अभिनेता रंजन रामनायके और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर टीएम दिलशान ने नई राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक वॉयस (यूडीवी) बनाई है।
डेली न्यूज के अनुसार, अभिनेता रामनायके और पूर्व क्रिकेटर दिलशान ने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक वॉयस का चुनाव चिह्न माइक्रोफोन होगा। डेली न्यूज की खबर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष रंजन रामनायके होंगे। दिलशान को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।