ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधों में थोड़ी ढील, सरकार ने घरेलू मैसेजिंग ऐप्स के जरिए दी संपर्क की अनुमति
तेहरान, 21 जून (हि.स.)। ईरान में इस सप्ताह की शुरुआत में लगे लगभग पूर्ण इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद अब कुछ प्रतिबंधों में ढील दी गई है। देश के संचार मंत्री सत्तार हाशेमी ने शनिवार को टेलीग्राम पर एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
हाशेमी ने कहा, “अब विदेशों में रह रहे ईरानी नागरिक अपने देश में मौजूद परिजनों से संपर्क कर सकते हैं, बशर्ते वे घरेलू मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग करें।” सरकार के अनुसार, बालेह, रूबिका, ईताआ और सोरूश जैसे ईरानी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचार की सुविधा बहाल कर दी गई है।
संचार मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि प्रतिबंधों में यह ढील कुछ प्रयासों के परिणामस्वरूप संभव हो पाई है। हालांकि, मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि शनिवार शाम 8 बजे (स्थानीय समय) तक अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बहाल हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को देश में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाओं पर व्यापक रोक लगाई गई थी। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ईरान सरकार ने विरोध प्रदर्शनों और संवेदनशील हालात के दौरान इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाई है।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

