बांग्लादेश में घना कोहरा, छह नौकाएं फंसी रही पद्मा नदी में
ढाका, 23 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में आज (शनिवार) सुबह घने कोहरे ने जलमार्ग की फेरी सेवाओं को बाधित कर दिया। छह नौकाएं पद्मा नदी के बीच में फंसी रहीं। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार खराब दृश्यता के कारण जलमार्ग का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, घने कोहरे के बीच खराब दृश्यता के कारण दौलतदिया-पतुरिया जल मार्ग पर फेरी सेवाएं डेढ़ घंटे तक निलंबित रहीं। दौलतदिया प्वाइंट पर बांग्लादेश अंतरदेशीय जल परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक खोरशेद आलम ने कहा कि खराब दृश्यता के कारण सुबह आठ बजे नौका सेवाएं निलंबित कर दी गईं। इस दौरान छह नौकाएं पद्मा नदी के बीच में फंसी रहीं। कोहरा छंटने के साथ दृश्यता में सुधार होने के बाद मार्ग पर नौका सेवाएं सुबह 9:45 बजे फिर से शुरू हो गईं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।