सिंगापुर में स्टोर से कपड़े चोरी की साजिश में चार भारतीय नागरिकों को जेल

WhatsApp Channel Join Now


सिंगापुर, 22 नवंबर (हि.स.)। सिंगापुर में चार भारतीय नागरिकों को एक रिटेल स्टोर से कपड़े चोरी करने के मामले में 40 से 65 दिन की सजा सुनाई गई है। इन सभी पर 1700 सिंगापुर डॉलर मूल्य से अधिक के परिधानों की कीमत के ‘टैग’ हटाकर चोरी की साजिश करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार इन लोगों ने ‘आरएफआईडी टैग’ हटाकर कपड़े चुराने की साजिश रची थी। इन चारों में सबसे कम उम्र के आरोपित रिद्धम ने इसी तरह के एक और अपराध की कोशिश करने का गुनाह कबूल किया। उसे सबसे अधिक सजा सुनाई गई है। अन्य तीनों ने चोरी करने या चोरी करने की कोशिश के एक-एक मामले में गुनाह कबूल किया है।

उप सरकारी अभियोजक मैक्सिमिलियन च्यू ने अदालत को बताया कि इनमें से परिधान चोरी की एक घटना 12 अक्टूबर को घटी थी। इसके चार दिन बाद भी एक घटना घटी और इसी तरह के एक प्रयास में स्टोर के सुरक्षा अधिकारियों ने इन्हें चोरी करते हुए पकड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत तिवारी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story