बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी समीर चंदा गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी समीर चंदा गिरफ्तार


ढाका, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबियों की धरपकड़ और तेज हो गई है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद देश की पुलिस ताबड़तोड़ छापे मारकर बांग्लादेश अवामी लीग के नेताओं को सलाखों के पीछे भेज रही है। अब पुलिस ने गुरुवार को बांग्लादेश अवामी लीग के सहयोगी संगठन कृषक लीग के अध्यक्ष समीर चंदा को गिरफ्तार किया है।

डीएमपी जनसंपर्क और मीडिया विंग के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद तालेबुर रहमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चंदा के खिलाफ राजधानी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 में कृषक लीग की केंद्रीय समिति की घोषणा की गई। समीर चंदा को समिति का अध्यक्ष चुना गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story