पीटीआई ने कहा, जमानत पर जेल से रिहा शाह महमूद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया
इस्लामाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुधवार को कहा कि उसके उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को अदियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी ने कहा है कि कुरैशी को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने साइफर मामले में जमानत प्रदान की थी। रिहा होते ही जेल के बाहर कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डान अखबार के अनुसार पीटीआई ने कुरैशी को पुलिस वैन में बैठाए जाने का फुटेज अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में कर्मियों द्वारा उन्हें एक बख्तरबंद पुलिस वाहन में घसीटते हुए दिखाया गया है। इस दौरान पीटीआई नेता कुरैशी कहते रहे कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश का माखौल उड़ा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।