नेपाल के जाजरकोट में एक हफ्ते में ठंड से सात भूकंप पीडितों की मौत
काठमांडू, 19 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र जाजरकोट जिले में अब ठंड कहर बरपा रही है। मात्र तिरपाल के सहारे रह रहे लोगों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। एक हफ्ते में ठंड से सात लोगों की मौत हो गई है।
इस जिला के बारेकोट गांवपालिका के अध्यक्ष बीर बहादुर गिरी ने बताया कि 70 वर्षीय डुमे पुन का ठंड के कारण निधन हो गया। छेडागाड नगर पालिका के उप मेयर चन्द्र थापा ने बताया कि बीती रात ठंड से 56 वर्षीय मनसरी कामी की मौत हो गई। जुनीचांद गांव पालिका की 89 वर्षीय सुगिली भी मौत के मुंह में समा गईं। सुगिली दमे की मरीज थीं और ठंड के कारण निमोनिया होने से मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार और गुरुवार को ठंड के कारण ही चार लोगों की मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।