पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सीनेट चुनाव स्थगित
इस्लामाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सीनेट चुनाव स्थगित कर दिया। इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने आरक्षित सीटों पर निर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण को लेकर प्रांतीय सरकार के साथ गतिरोध के कारण चुनाव स्थगित करने की याचिका दायर की गई। इसके बाद आयोग ने यह घोषणा की।
फिलहाल नेशनल असेंबली और दो प्रांतीय विधानसभाओं में सीनेट की रिक्त सीटों के लिए मतदान चल रहा है। नेशनल असेंबली, पंजाब असेंबली और सिंध असेंबली में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे खत्म हो गया। बलूचिस्तान में सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।