नेपाली कांग्रेस के दो गुटों में भिड़ंत के आसार, निर्वाचन आयोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

WhatsApp Channel Join Now
नेपाली कांग्रेस के दो गुटों में भिड़ंत के आसार, निर्वाचन आयोग की सुरक्षा बढ़ाई गई


नेपाली कांग्रेस के दो गुटों में भिड़ंत के आसार, निर्वाचन आयोग की सुरक्षा बढ़ाई गई


काठमांडू, 16 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच संभावित टकराव को रोकने के लिए कांतिपथ स्थित बहादुर भवन में निर्वाचन आयोग परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

गगन थापा गुट से जुड़े नेता और कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग में एकत्र हुए हैं, जबकि शेर बहादुर देउवा गुट के नेता भी वहां पहुंच रहे हैं। इस समय निर्वाचन आयोग में तनाव का माहौल है। दोनों ही पक्ष नारेबाजी कर रहे हैं। आमने-सामने की स्थिति को देखते हुए बहादुर भवन के भीतर और आसपास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं, बहादुर भवन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बलों की संख्या काफी बढ़ा दी गई है।

वर्तमान में गगन थापा गुट के कार्यकर्ता आयोग परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले सानेपा स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नेपाली कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड्का ने चेतावनी दी थी कि यदि पार्टी को आधिकारिक मान्यता नहीं मिली, तो विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story