अमेरिकी शरणार्थी आवेदनों पर काम कर रहे 7 केन्याई नागरिक दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार, निर्वासन की तैयारी
जोहान्सबर्ग/वॉशिंगटन, 17 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी सरकार के लिए शरणार्थी आवेदनों की प्रक्रिया में अवैध रूप से काम कर रहे 7 केन्याई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें देश से निष्कासित किया जाएगा। इस कार्रवाई ने अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और जटिल बना दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के गृह मामलों के मंत्रालय के अनुसार, गिरफ्तार किए गए केन्याई नागरिक पर्यटक वीजा पर देश में दाखिल हुए थे, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक प्रोसेसिंग सेंटर में काम शुरू कर दिया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस कार्य के लिए पहले केन्याई नागरिकों को दिए गए वीजा आवेदन खारिज किए जा चुके थे। सरकार ने यह भी कहा कि किसी भी अमेरिकी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हालांकि, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के दो शरणार्थी अधिकारियों को इस कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। अमेरिका के विदेश विभाग ने इस छापेमारी को “अस्वीकार्य” करार दिया है और दक्षिण अफ्रीकी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन कथित नस्ली उत्पीड़न के आधार पर हजारों श्वेत दक्षिण अफ्रीकियों को अमेरिका में पुनर्वास देने की योजना चला रहा है, जिसे दक्षिण अफ्रीका सिरे से खारिज करता रहा है।
दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने कहा है कि उसने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका और केन्या दोनों के साथ औपचारिक कूटनीतिक बातचीत शुरू कर दी है। वहीं, केन्या के विदेश मंत्रालय ने मामले की जानकारी न होने की बात कहते हुए जांच का आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

