रूस की जासूस माने जाने वाली व्हेल नार्वे की जलसीमा में मृत मिली

WhatsApp Channel Join Now
रूस की जासूस माने जाने वाली व्हेल नार्वे की जलसीमा में मृत मिली


हेलसिंकी, 2 सितंबर (हि. स.)। रूस की जासूस माने जाने वाली व्हेल नार्वे की जलसीमा में मृत मिली है। पहली बार रूसी जलक्षेत्र के पास नॉर्वे में उपकरण के साथ ‘‘ह्वाल्डिमिर’’ नामक सफेद बेलुगा व्हेल को देखा गया था। ऐसा माना जाता था कि वह रूस की जासूस थी।

नॉर्वे के सरकारी प्रसारक एनआरके ने बताया कि व्हेल का शव शनिवार को दक्षिणी नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में मछली पकड़ रहे पिता और पुत्र को बहता दिखा। इस व्हेल का नाम नार्वेयाई भाषा के शब्द ‘ह्वाल’ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रथम नाम व्लादिमीर को मिलाकर रखा गया था। इस व्हेल के शव को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकाला गया और निकटवर्ती बंदरगाह पर ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ इसका परीक्षण करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story