रूस ने यूक्रेन पर पहली बार ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी
मॉस्को/कीव, 09 जनवरी (हि.स.)। रूस ने यूक्रेन पर किए गए बड़े हमले में पहली बार अपनी नई ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। रूस ने शुक्रवार को कहा कि उसने यूक्रेन पर ताजा हमले में अन्य हथियारों के साथ ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल को भी शामिल किया, जिससे यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि राजधानी कीव में रातभर हुए हमले में चार लोग मारे गए और कम से कम 22 घायल हो गए। रूस ने यह नहीं बताया कि उसने ओरेश्निक से यूक्रेन में कहां हमला किया। मगर रूसी मीडिया और सैन्य ब्लॉगर्स ने कहा कि इस मिसाइल से यूक्रेन के पश्चिमी लवीव क्षेत्र में एक विशाल भूमिगत प्राकृतिक गैस भंडारण सुविधा केंद्र को निशाना बनाया गया।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला पिछले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के जवाब में किया गया। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि इस हमले में रूस की ओरेश्निक के अलावा 242 ड्रोन और 36 अन्य मिसाइलें शामिल थीं। इनमें से 226 ड्रोन और 18 मिसाइलों को मार गिराया गया।
लवीव के मेयर एंड्री सादोवी ने कहा कि रूस ने एक बैलिस्टिक मिसाइल से अहम स्थान पर हमला किया। इस मिसाइल की गति 13,000 किलोमीटर (8,000 मील से ज्यादा) प्रति घंटा रही होगी। रूस ने पश्चिम को चेतावनी दी है कि वह ओरेश्निक से अगला हमला कीव के उन सहयोगियों पर कर सकता है, जिन्होंने उसे अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस के अंदर हमला करने की इजाजत दी है।
यूक्रेन के विदेशमंत्री एंड्री सिबिहा ने सोशल मीडिया पर कहा कि मॉस्को यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। उसके खिलाफ अब कड़ी प्रतिक्रिया होनी चाहिए। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख टिमुर टकाचेंको ने कहा कि हमले में कीव के कई जिले प्रभावित हुए।डेसन्यांस्की जिले में एक ड्रोन एक बहुमंजिला इमारत की छत पर गिर गया। उसी जिले में एक और जगह पर एक रिहायशी इमारत की पहली दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। निप्रो जिले में गिरे ड्रोन के कुछ हिस्सों से एक बहुमंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमले के बाद राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

