मध्य यूक्रेन पर रूसी मिसाइलों के हमले में एक की मौत, आठ घायल

WhatsApp Channel Join Now

कीव, 5 जनवरी (हि.स.)। रूसी सेना ने गुरुवार को मध्य यूक्रेन के क्रोपिव्नित्सकी पर मिसाइल से हमले किए जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और आठ घायल हुए हैं। रूस के इस मिसाइल हमले में एक ऊर्जा सयंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। क्रोपिव्नित्सकी के गवर्नर ने हमले के बाद कहा कि शहर में इमारतों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही शहर में बिजली और पानी आपूर्ति में कटौती हो रही है।

गवर्नर एंड्री रायकोविच ने मीडिया से कहा कि रूस ने हमले के लिए एक्स-59 मिसाइल का इस्तेमाल किया है। रायकोविच के मुताबिक हमले में साधारण कार मैकेनिक कि मौत हो गई और आम नागरिक घायल हो गए। रायकोविच के मुताबिक, बिजली लाइनों को हुए नुकसान से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हुई और पानी की आपूर्ति में कटौती हुई है। हालांकि, बाद में बिजली और पानी सेवाएं बहाल कर दी गईं।

वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने 29 दिसंबर से अब तक लगभग 300 मिसाइलों और 200 से अधिक ड्रोन्स से हमले किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story